मुरैना। कृष्ण मिल्क प्रॉडक्ट्स पर छापामारी हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मुरैना में कम्पनी के मालिक नरेन्द्र मोदी के गणेशपुरा स्थित आवास और सीहोर स्थित फैक्ट्री पर छापेमारी की। घर पर ताला लगे होने की वजह से ईडी अधिकारियों को मेन गेट का ताला तोड़ना पड़ा। मोदी की मुख्य दुकान कृष्ण मिल्क प्रॉडक्ट्स महाराजपुर रोड़ पर स्थित है।
नरेन्द्र मोदी के 2 बेटे अमित और किशन मोदी सीहोर स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री का संचालन करते हैं। 2 वर्ष पूर्व आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी। जिसमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। राजधानी भोपाल के जयश्री फूड के मुख्यालय पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रॉडक्ट्स बनाती है। ईडी ने बुंधवार की सुबह मुरैना, भोपाल और सीहोर समेत अन्य ठिकानों पर भी रेड डाली है। इस कंपनी के प्रॉडक्ट एक्सपर्ट भी होते हैं।
इन उत्पादों को भेजने के लिये फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर व्यापरा किये जाने की बात भी सामने आयी है। इसके जरिये विदेशी निवेश किया जा रहा है। शिकायत के बाद ईडी ने कार्यवाही शुरू की है। इस कम्पनी पर 6 माह पहले राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने छापेमारी की थी।
मुरैना के भाजपा के नेता से है करीबी
गायत्री फूड्स एंड डेयरी प्रॉडक्ट के मालिक मोदी की राजनीतिक नजदीकियां भी सामने आई है। ऐसा बताया जाता है कि मोदी परिवार का प्रदेश की राजनीति में बड़ा दखल रखने वाले और पॉवरफुल नेता से नजदीकियां है। इस कंपनी के प्रमोर्ट्स में किशन मोदी, राजेन्द्र प्रसाद मोदी, पायल मोदी, चन्द्रप्रकाश पांडेय के नाम सामने आये है। यह कंपनी पहले भी विवादों में रही है। कंपनी पर पनीर, घी, चीज व अन्य डेयरी प्रॉडक्ट्स में मिलावट का आरोप भी लग चुके हैं।