ग्वालियर:व्यापार मेले को प्रारंभ हुए लगभग 34 दिन बीत चुके हैं लेकिन उद्घाटन की तारीख निश्चित नहीं हो पा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष मेले का उद्घाटन संभव नहीं है लेकिन मेले का समापन निश्चित तिथि पर ही किया जाएगा। उक्त जानकारी मेला व्यापार प्राधिकरण के सचिव टी आर रावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कुछ कारणबस इस वर्ष मेले का उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। यह मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है लेकिन इसका समापन निश्चित तिथि पर ही किया जाएगा इस पर प्राधिकरण विचार कर रहा है वहीं मेले में जब से मध्य प्रदेश शासन द्वारा आरटीओ में छूट प्रदान की गई है तब से ग्वालियर चंबल संभाग के सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। सैलानियों का मुख्य आकर्षण झूला सेक्टर, जलपरी एवं खानपान के स्टॉल बने हुए हैं।