मेले का समापन निश्चित तिथि पर ही होगा

कहा मेला सचिव ने
ग्वालियर:व्यापार मेले को प्रारंभ हुए लगभग 34 दिन बीत चुके हैं लेकिन उद्घाटन की तारीख निश्चित नहीं हो पा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष मेले का उद्घाटन संभव नहीं है लेकिन मेले का समापन निश्चित तिथि पर ही किया जाएगा। उक्त जानकारी मेला व्यापार प्राधिकरण के सचिव टी आर रावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कुछ कारणबस इस वर्ष मेले का उद्घाटन नहीं हो पा रहा है। यह मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है लेकिन इसका समापन निश्चित तिथि पर ही किया जाएगा इस पर प्राधिकरण विचार कर रहा है वहीं मेले में जब से मध्य प्रदेश शासन द्वारा आरटीओ में छूट प्रदान की गई है तब से ग्वालियर चंबल संभाग के सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। ऑटोमोबाइल सेक्टर के व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। सैलानियों का मुख्य आकर्षण झूला सेक्टर, जलपरी एवं खानपान के स्टॉल बने हुए हैं।

Next Post

गैलेंट्री सेना मेडल से नवाजे गये मेज़र आदित्य प्रताप सिंह

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:भारतीय सेना में मेजर के पद पर पदस्थ सतना जिले के कोठी, मौहार निवासी आदित्य प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय श्री अमर बहादुर सिंह को उनके साहस, वीरता और कार्य कुशलता के लिए 2025 गणतंत्र दिवस में सेना […]

You May Like

मनोरंजन