सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, दस घायल

सिवनी, 22 अप्रैल  मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय सिवनी से बालाघाट मार्ग में लगभग 40 किमी दूर कौड़िया गांव में दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत में पिता व पुत्र की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक कार में सवार बालाघाट निवासी नितिन नेमा और उनके बेटे अक्षांश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटनाग्रस्त दूसरी कार में सवार आठ लोगों को भी चोटें आयी है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट व जिला अस्पताल सिवनी में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार नेमा परिवार नरसिंहपुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस बालाघाट लौट रहा था। वहीं बालाघाट से एक कार में सवार सात लोग जिले के बरघाट में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच दोनों कार वाहनों की जोरदार टक्कर कल रात हो गई।

Next Post

चुनाव कार्य में लापरवाही पर कर्मी निलंबित

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी, 22 अप्रैल  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में लोकसभा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने व अपने कर्त्तव्यों में अनुपस्थित रहने वाले कुल 09 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला […]

You May Like

मनोरंजन