भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से मिलकर हराने की जरुरत : खरगे

महू, मप्र, 28 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस की सोच समाज को बांटकर रखना चाहती है और सामाजिक समानता की विरोधी है इसलिए सबको मिलकर इस विचारधारा को हराना है।
श्री खरगे ने आज यहां पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविध’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, “महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था, उन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं, तो भाजपा की सरकार हिल जाएगी। आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा बनना है और संविधान की रक्षा करनी है। ये लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं।”
उन्होंने कहा “बाबा साहेब अंबेडकर महार जाति से आते थे लेकिन मध्य प्रदेश में महार जाति को आरक्षण नहीं मिलता है। यहां हमारी सरकार बनते ही महार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाकर रहेंगे।”उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा को सामाजिक समानता विरोधी है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह गांधी जी के समानता की सिद्धांत को महत्व नहीं देते हैं।
उन्होंने कहा “महात्मा गांधी जी ने कहा था-‘मैं एक ऐसे भारत के लिए काम करूंगा, जिसमें गरीब से गरीब भी ये महसूस कर सकें कि ये देश उनका है और इसके निर्माण में उनकी जोरदार आवाज है। ऐसे भारत में ऊंच-नीच का भेद नहीं होगा, सभी जातियां मेल-मिलाप से रहेंगी और छुआ-छूत के लिए कोई स्थान नहीं होगा। स्त्री और पुरुषों के समान अधिकार होंगे।’ लेकिन अफसोस है कि श्री मोदी और श्री शाह जैसे लोग बापू के उसूलों को नहीं मानते।”
डॉ अंबेडकर को सम्मान नहीं देने के भाजपा के आरोप पर उन्होंने कहा “बाबा साहेब अंबेडकर जी के बारे में भाजपा रोज अफवाह फैलाती है कि उन्हें चुनाव में हरवा दिया गया। लेकिन बाबा साहेब ने अपने मित्र को लिखे एक पत्र में बताया था -‘मुझे हराने की साजिश एसए डांगे और सावरकर ने रची थी।’ धर्म पर हम सभी की आस्था है, धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाज में समानता स्थापित करना बाबा साहेब का लक्ष्य था इसलिए उन्होंने कई कानून बनाए, जिसमें उन्हें महात्मा गांधी जी और जवाहरलाल नेहरू जी का पूरा समर्थन मिला। मध्य प्रदेश में ही एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर उसे अपमानित किया गया था, फिर शिवराज सिंह चौहान उस युवक के पैर धो रहे थे। ऐसे पैर धोने से कुछ नहीं होगा,उन्हें उनके अधिकार दीजिए।”
उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमला किया और कहा “नरेंद्र मोदी कहते थे- ‘अबकी बार 400 पार’ 400 पार की बात तो छोड़िए, भाजपा बहुमत में भी नहीं है। श्री मोदी तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चला रहे हैं।जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगी।”

Next Post

सांसद दमोह राहुल सिंह बांदकपुर पहुंचे, यहां से बरमान के लिए रवाना होगें

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह। श्री राहुल सिंह सांसद दमोह द्वारा संकल्प की अष्टम कावड़ यात्रा 151 किलोमीटर मां नर्मदा बरमान घाट से देवश्री जागेश्वर नाथ धाम के लिए कल मौनी अमावस्या से प्रारंभ की जा रही है, जहां […]

You May Like

मनोरंजन