एनपीपी के अशोक रानवाला चुने गए श्रीलंका के नए संसद अध्यक्ष

कोलंबो, 21 नवंबर (वार्ता) श्रीलंका की10वीं संसद की गुरुवार को हुई पहली बैठक में नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के अशोक रानवाला को संसद का स्पीकर चुना गया।

श्री रानवाला को प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या द्वारा नामित किया गया और उनके नाम का अनुमोदन विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने किया। उन्हें सर्वसम्मति से स्पीकर के पद के लिए चुन लिया गया।

एनपीपी सांसद रिजवी सालिह और हेमाली वीरसेकरा को क्रमश: संसद का उपाध्यक्ष और समितियों का उपाध्यक्ष चुना गया।

सत्र के दौरान, स्पीकर ने घोषणा की कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने समगी जन बालावेगया (एसजेबी) के सांसद साजिथ प्रेमदासा को विपक्ष के नेता के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी है।

श्री दिसानायके की एनपीपी को 14 नवंबर को हुए संसदीय चुनाव में संसद की 225 सीटों में से 159 सीटें मिलीं।

Next Post

पुलिसिंग ऐसी हो कि अपराधियों में डर रहे : श्री सिंह

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश छिंदवाड़ा. जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि अपराधियों को किसी भी कीमत में बक्शा नही जाएगा. उन्होंने अधिकारियों की […]

You May Like

मनोरंजन