नवभारत न्यूज
दमोह। श्री राहुल सिंह सांसद दमोह द्वारा संकल्प की अष्टम कावड़ यात्रा 151 किलोमीटर मां नर्मदा बरमान घाट से देवश्री जागेश्वर नाथ धाम के लिए कल मौनी अमावस्या से प्रारंभ की जा रही है, जहां इसके पूर्व श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर मंदिर पहुंचकर भोले बाबा की आराधना कर बरमान घाट के लिए रवाना हो रहे हैं.