रक्तरंजित शवों के पास बैठ रोते बिलखते रहे परिजन

चार घंटे बाद चक्काजाम हुआ समाप्त, तनाव के साथ टिमरी मेंं पसरा मातम
 
जबलपुर:टिमरी गांव में सुबह हुई चार हत्याओं के बाद तनाव के साथ गांव में मातम पसर गया हैं। मृतकों के परिजन रक्तरंजित  शवों के पास घंटों बैठें रहे और रोते बिलखते रहे। मृतकों के सिर, गले मेें बुरी तरह से वार किए गए थे। लहुलुहान शवों को देख  हर कोई आक्रोशित हो गया। चार घंटे के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। इस दौरान जबलपुर-दमोह रोड पर जाम लगा था। पीडि़त परिवार और गुस्साएं परिजन शवों को रखकर प्रदर्शन करते रहे वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ जिसके बाद शवों को पीएम के लिए ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार टीमरी गांव में साहू-दुबे-पाठक समाज के परिजनों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद, जुआ खेलने समेत दबंगाई और पूर्व में हुई एक अग्निकांड को लेकर रंजिश चली चला आ रहा है। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच सुलह के लिए बैठक हुई थी इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि  हथियारों से लैस एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर वार कर दिए। जिसमें चार की मौत हो गई।  हत्याओं के बाद गांव में तनाव फैल गया है पाटन थाना के आसपास लगे थानों के पुलिस फोर्स को यहां बुलाया गया है साथ ही गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई। वहीं गुस्साएं लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
पुलिस मांगती रही सबूत
आक्रोशित जनों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन के दौरान यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष उन्हें आए दिन धमकाता था परेशान करता था उनके खेत में जुआ खिलवाता था। रास्ता रोका जाता था तलवारें चमकाते थे जब पुलिस को शिकायत करने जाओ तो पुलिस सबूत मांगती थी और थाने से भगा देती थी।
लगा लंबा जाम, कलेक्टर को बुलाने पर अड़े
इस दौरान सडक़ पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाही का भरोसा दिया। ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
एक पक्ष हथियारों से लैस तो दूसरा निहत्था
बताया जाता है कि साहू समाज के लोग हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे दुबे और पाठक परिवार के सदस्य निहत्थे थे जिन पर ताबड़तोड़ तरीके से चाकू, डंडे, तलवार और फरसे से वार किया गया।  पुलिस अब आरोपित पप्पू साहू समेत अन्य की तलाश कर रही है।
 पिता बोले: खेत में खिलवाते थे जुआ
मृतक के पिता गणेश पाठक ने बताया कि कालू साहू बेटे को बुलाया था। हमले में पप्पू साहू, दिन्नू साहू, संजू साहू, मनोज साहू अन्य शामिल है आरोपी हमारे खेत मेंं जुआ खिलाते थे मना करने पर धमकाते थे विवाद करते थे।
फुटेज सार्वजनिक किए जाएं
मृतक के भांजे अनुराग ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज डिलीट किए जा सकते है हमारी मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो और फुुटेज सार्वजनिक किए जाएं।
आर्थिक सहायता
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा राज्य शासन की ओर से ग्राम टिमरी पाटन की घटना में मृत चार व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये और घायल दो व्यक्तिओं को 50-50 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुकेश-विपिन की हालत नाजुक
खूनी संघर्ष मेें मुकेश दुबे 47 वर्षीय और विपिन दुबे 25 वर्षीय घायल हुए है जिनका उपचार जारी है जिनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मनेरी में भी हुआ था ऐसा ही जघन्य हत्याकांड
सन् 2020 में शहर के लगे इंडस्ट्रियल एरिया मनेरी में  ऐसा ही जघन्य हत्याकांड हुआ था चार हत्याएं हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश था। शवों को सडक़ पर रखकर प्रदर्शन हुआ था। ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद की शिकायत पुलिस को पहले दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था जिसके चलते यह हत्याकांड हुआ।  इस जघन्य हत्याकांड में रज्जन सोनी, बिन्नू उर्फ विनोद सोनी, रानू उर्फ प्रिया सोनी, ओम सोनी, श्रेयांश सोनी एवं रज्जन के समधी निवासी पड़वार दिलीप सोनी की मौके पर मौत हो गई थी। ऐसे ही आरोप पाटन थाना क्षेत्र में हुई चार हत्याओं में भी लगे है।
देर रात तक दर्ज हुई एफआईआर
चार हत्याकांड में देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। आरोपियों के नाम बताने में पुलिस अधिकारी बचते रहे। उनका कहना रहा कि प्रदर्शन के चलते मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हो सका है, आरोपियों के नाम एफआईआर दर्ज होने के बाद ही पता चल सकेंगे।

 हिरासत में संदेही, कई फरार
पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ करने में जुट गई है। कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जबकि कई आरोपित फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।
इनका कहना है
चार की मौत हुई है दो घायल है जिनका इलाज जारी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है कुछ हिरासत में है और कुछ संदेही पकड़ लिए गये है जिनसे पूछताछ जारी है।
संपत उपाध्याय, एसपी
पुरानी रंजिश पर चार लोगों की हत्या हुई है। पूर्व में एक अग्निकांड हुआ था जिसमें कई गाडिय़ां जला दी गई थी इसकी एफआईआर भी हुई थी। इस अग्निकांड के बाद से ही दोनों पक्ष रंजिश रखे हुए थे।
लोकेश डाबर, पाटन एसडीओपी

Next Post

 आर्थिक मामले की अनियमितता पर विवि में होगी जांच

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फिर एक बार रीवा के एडी को सौंपी जांच की कमान  जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में फिर एक बार बड़ी जांच होने वाली है,जिसके चलते विश्वविद्यालय में फिर से हड़कंप मच गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी […]

You May Like

मनोरंजन