नैनीताल/पिथौरागढ, (वार्ता) अड़तीसवें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
यह बात पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने इवेंटमेंट कंपनी के सदस्यों के साथ लेलू स्टेडियम का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। जनपद स्तर पर भी उत्साह पूर्वक दीप उत्सव मनाया जाएगा, जिसका प्रसारण विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रांतों से खिलाड़ी आने प्रारंभ हो गये हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं। उन्होंने आम जनमानस से पिथौरागढ़ में होने वाले बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हिस्सा बनने की अपील की।
