५ जनवरी से, ‘राइडर्स इन द वाइल्ड ३.० की शुरूआत

मंदसौर के गांधी सागर भी पहुंचेंगे राइडर्स

भोजपुर में ७ दिवसीय बाइक राइड का ११ जनवरी को होगा समापन

‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ का बाइकर्स करेंगे भ्रमण

मंदसौर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइकिंग इवेन्ट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड- २०२५ (तृतीय संस्करण)’ ०५ जनवरी को शुरू किया जा रहा है।

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी एवं पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला द्वारा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत एमपीटी के होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से की जाएगी।

गांधी सागर २५ पहुंचेंगे सुपर बाइकर्स

इस अवसर पर देश व प्रदेश के लगभग २५ सुपर बाइकर्स अपनी सुपर बाइक साथ मध्य प्रदेश की राइड पर निकलेंगे। बाइकर्स, भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट आदि पर्यटन स्थल पर जाएंगे और मध्य प्रदेश की सुंदरता को करीब से जानेंगे। कार्यक्रम का समापन ११ जनवरी को रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर पर किया जाएगा।

Next Post

सीरिया के विदेश मंत्री असद ने कतर, यूएई, जॉर्डन दौरे की घोषणा की

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमिश्क 04 जनवरी (वार्ता) सीरिया के अंतरिम विदेश मंत्री असद अल-शैबानी ने शुक्रवार को स्थिरता, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास में आने वाले सप्ताह में कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जॉर्डन दौर […]

You May Like

मनोरंजन