
नवभारत न्यूज
रीवा, 27 जनवरी, सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा संभाग के सभी जिलों में पिछले 6 महीने में नशीले पदार्थों के विरूद्ध अच्छा अभियान चलाया गया. इस अभियान को लगातार जारी रखें. नशीले पदार्थों की बिक्री के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाना आवश्यक है. युवा पीढ़ी को नशे की राह में भटकने से बचाने के लिए आमजन की भागीदारी से नशामुक्ति अभियान चलाना होगा. भावी पीढ़ी यदि नशे की राह में भटक गई तो हर तरह का विकास निरर्थक साबित होगा. रीवा शहर में नशामुक्ति तथा यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी विशेष प्रयास करें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम और यातायात पुलिस मिलकर शहर के यातायात व्यवस्था को बेहतर करें. शहर की हर प्रमुख सडक़ और चौराहे जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इससे आमजनता को बड़ी कठिनाई हो रही है. यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए स्थाई उपाय करें. आटो, ठेले, दोपहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन सभी को व्यवस्थित कराएं. नगर निगम सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में पर्याप्त वाहन क्षमता की पार्किंग का निर्माण कराए. यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए वाहन मालिकों के साथ भी बैठक करके उनके सुझाव प्राप्त करें. बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
