आदिवासी विद्यार्थियों ने 12 किलोमीटर पैदल मार्च कर की शिकायत, प्राचार्य को हटाया गया

खरगोन, 27 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मेनगांव से दो सौ से अधिक आदिवासी विद्यार्थियों के 12 किलोमीटर का पैदल मार्च कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के बाद एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल की प्राचार्य को हटा दिया गया है।

खरगोन की अपर कलेक्टर रेखा राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों की शिकायत के चलते फिलहाल एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल मेनगांव की प्राचार्य प्रवीण दहिया को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच के लिए एक दल गठित किया गया है और वस्तु स्थिति सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के विद्यार्थी कुछ दिनों पहले भी पैदल मार्च करके निकले थे, लेकिन उन्हें समझाइश देकर वापस भेज दिया गया था। आज उन्होंने फिर पैदल मार्च आरंभ किया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का कहना न मानते हुए 12 किलोमीटर दूर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गए।

उन्हें रास्ते में आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनसे पूर्व में किताबें और स्टेशनरी नहीं मिलने और प्राचार्य के दुर्व्यवहार की शिकायत कर चुके हैं।

पालकों ने आरोप लगाया कि जब छात्र छात्राएं कुछ दिनों पहले कलेक्टर कार्यालय के लिए पैदल मार्च के लिये निकले थे तो लौटने के बाद प्राचार्य ने उनसे कड़ा व्यवहार किया था।

Next Post

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में दो लोग घायल

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 27 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना माताबसिया क्षेत्र के ग्राम नगरा […]

You May Like

मनोरंजन