आजाद समाज पार्टी के भिंड जिलाध्यक्ष पर रेप का केस, चार पर प्रकरण दर्ज

भिंड: गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक महिला ने आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल नागर सहित चार लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कमल नागर ने उसे बंधक बनाकर गलत काम किया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान महिला के दो बच्चे भी साथ थे।पीड़िता बीते तीन दिनों से न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर चार लोगों के खिलाफ बलात्कार की धारा में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि शाम 7 बजे कमल नागर ने उसे फोन कर घर में आयोजित एक पार्टी में इनवाइट किया।

आरोपी ने महिला को लाने के लिए कार भेजने की बात कही। उसका ड्राइवर अनिल कुमार उसे लेने पहुंचा। जिसके बाद वह अपनी बेटी और बेटे के साथ डांग गांव पहुंची, जहां पार्टी थी। पार्टी खत्म होने के बाद रात 11 बजे कमल नागर ने महिला और उसके बच्चों को कार में बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार कुछ ही दूरी पर शिवा पंडित और एक अज्ञात व्यक्ति ब्लैक कलर की कार से पहुंचे। इसके बाद महिला को जबरन दूसरी कार में डाल दिया गया।महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके आभूषण भी उतरवा लिए। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने बंधक बनाकर उसके साथ गलत का किया। जिसमें उसके साथियों ने सहयोग किया। आरोपी ने इसी समय पिस्टल अड़ाकर शांत रहने की धमकी दी और किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

Next Post

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 600 परीक्षण एवं 400 मरीज लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: स्व. आशादेवी की स्मृति में गुरूदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने रतन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों की अंधेरी जिंदगी को पुन: प्रकाशित करने का जो बीड़ा उठाया है, उससे बढ़कर कोई पुण्य […]

You May Like

मनोरंजन