उत्तराखंड को गुजरात ने पारी और 28 रनों से हराया

अहमदाबाद 25 जनवरी (वार्ता) सिद्धार्थ देसाई कुल (12 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने शनिवार को रणजी ट्राफी के दूसरे चरण एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तराखंड को पारी और 28 रनों से हरा दिया हैं।
उत्तराखंड ने कल के चार विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज उत्तराखंड का पांचवां विकेट अभय नेगी (12) के रूप में गिरा। उन्हें रिंकेश बेघल ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाश्वत डंगवाल ने कप्तान रविकुमार समर्थ के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया समर्थ को (76) रन पर देसाई ने बोल्ड आउटकर गुजरात को छठी सफलता दिलाई। आदित्य तरे (चार), दीपक धपोला (शून्य) पर आउट हुये। शाश्वत डंगवाल ने 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से (101) रनों की शतकीय पारी खेली। गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे उत्तराखंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 87.3 ओवर में 254 रनों पर सिमट गई।
गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई , रिंकेश बेघल और विशाल जायसवाल ने तीन-तीन विकेट लिये।
उत्तराखंड ने पहली पारी में 111 रन बनाये। वहीं गुजरात ने पहली पारी में 393 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Next Post

धामी ने लिया राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 25 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 28 जनवरी से राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शनिवार को उन्होंने महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून का स्थलीय […]

You May Like

मनोरंजन