सुदेवा की संघर्ष पूर्ण जीत, डी एफ सी ड्रा खेला

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) प्लेयर ऑफ द मैच सिबिन एस के दमदार खेल से सी आई एस एफ प्रोन्टैक्टर ने दिल्ली एफ सी को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा दिल्ली एफ सी ने वाटिका फुटबाल क्लब को कांटे की टक्कर में 2-1 से हराया।

विजेता टीम के लिए सिनाम माइकल सिंह और ऋतुराज सिँह ने पहले हाफ में गोल जमाए लेकिन पाला बदलने के बाद वाटिका भारी पड़ी और विपुल के पेनल्टी गोल से सम्मानजनक हार पाई। ऋतू राज को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए बराबरी के मुकाबले में सी आई एस एफ का भाग्य ने साथ दिया। हालांकि सी आई एफ सी की रक्षापंक्ति ने शानदार खेल दिखाया लेकिन डीएफसी का खलनायक उसका नियमित स्ट्राइकर जी गयरी रहा जिसने गोल जमाने के चार आसान मौके बर्बाद किए। विशेषकर दूसरे हाफ में डी एफ सी ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अग्रिम पंक्ति का लचर प्रदर्शन आड़े आया। आज के परिणाम से सी आई एस एफ ने अंक तालिका में आठ मैच खेल कर 17 अंकों के साथ पहला स्थान बना लिया है। डी एफ सी के भी इतने ही मैचों में 15 अंक हैं। सुदेवा ने 16 और वाटिका ने 10 अंक जुटाए हैं।

प्रीमियर लीग में सी आई एस एफ, रॉयल रेंजर्स, डी एफ सी, गढ़वाल हीरोस और सुदेवा खिताबी दौड़ में आगे हैं।

Next Post

‘चतुर्थ राष्ट्रीय औषधि कानून प्रवर्तन सम्मेलन’ का आयोजन 21-22 नवंबर को

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) भोपाल में 21-22 नवंबर को औषधि कानून प्रवर्तन एजेन्सियों के उच्च अधिकारियों की ‘चतुर्थ राष्ट्रीय औषधि कानून प्रवर्तन सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्मेलन […]

You May Like