मालवा निमाड़ के किसी दलित या आदिवासी को मिल सकता है मंत्रिमंडल में मौका

विशेष

अनीता चौहान, सुमेर सिंह सोलंकी, सावित्री ठाकुर और गजेंद्र पटेल आदिवासी कोटे से तो महेंद्र सोलंकी और अनिल फिरोजिया के नाम दलित कोटे से चर्चा में

मिलिंद मुजुमदार

इंदौर: मालवा और निमाड़ अंचल यानी इंदौर उज्जैन संभाग की सभी आठ लोकसभा सीटों पर बंपर जीत के बाद अब सभी दूर इसी बात की चर्चा है कि यहां से किस नेता को मंत्रिमंडल में लिया जाएगा। इस अंचल में बड़ी संख्या में आदिवासी और दलित आबादी रहती है इस दृष्टि से माना जा रहा है कि किसी आदिवासी या दलित को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट या केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 9 जून को तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ 30, 40 मंत्रियों का मंत्रिमंडल भी गठित होगा। भाजपा के इस अंचल के आठ सांसदों में से सबसे वरिष्ठ मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता हैं जो लगातार तीसरी बार जीते हैं। उनके पास अभी राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष की जवाबदारी है। सुधीर गुप्ता मंदसौर में संघ के विभाग कार्यवाह भी रहे हैं। साफ़ सुथरी छवि के सुधीर गुप्ता आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार हैं। उनके अलावा खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, खरगोन के सांसद गजेंद्र पटेल और धार के सांसद सावित्री ठाकुर दूसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। जबकि अनीता चौहान पहली बार रतलाम से सांसद बनी हैं। सांसद शंकर लालवानी सिंधी समुदाय से आते हैं। साथ ही उन्होंने बीटेक किया है। इस वजह से उनका नाम केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में लिया जा रहा है।

आदिवासी मंत्री बनने की संभावना अधिक !

देश के जिन अंचलों में सर्वाधिक आदिवासी समुदाय रहता है, उनमें खास तौर पर मालवा – निमाड़ अंचल को शुमार किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे में भी आदिवासी अंचल महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आदिवासी समुदाय को बहुत महत्व देते हैं। इस दृष्टि से आदिवासी संसद के मंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक है। इस मामले में भाजपा में चर्चा है कि भले ही अनीता चौहान पहली बार सांसद बनी हों लेकिन वह देश की सबसे शिक्षित आदिवासी सांसद हैं। उनके अलावा राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी के कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रह चुके हैं। सावित्री ठाकुर 2014 और 2024 में धार से चुनी गई है। जबकि गजेंद्र पटेल दो बार से खरगोन से जीत रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किस को मौका मिलता है।

Next Post

मध्यप्रदेश संसदीय दल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में सभी सांसद

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मध्यप्रदेश संसदीय दल की बैठक से पहले मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में सभी सांसद Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like