
रतलाम, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बहन ने जहर सेवन कर व चचेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम जानकरा में एक पंद्रह वर्षीय बालिका द्वारा जहर खाकर और इसके बाद बीस वर्षीय उसके चचेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार नाबालिग बालिका ने शुक्रवार को अपने घर में जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। नाबालिग ने जहरीली दवाई पीने के बाद शीशी घर के बाहर फेंक दी थी। जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद वह बालिका को बाजना स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। इसी दौरान बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद पास में रहने वाले चचेरे भाई राजपाल (20) ने घर से कुछ दूर जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के कुछ लोग जंगल में गए तो उन्हें राजपाल का शव पेड़ पर लटका दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दोनों चचेरे भाई बहन द्वारा आत्महत्या करने की बात जब गांव वालों को पता चली तो गांव में सनसनी फैल गई।
पीएम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों ने बताया कि हाल ही में 20 जनवरी को राजपाल की शादी हुई थी। दोनों के आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आया है।