एक अप्रैल से दतिया में बंद होंगी शराब की सात दुकानें

दतिया: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की है। इस फैसले का प्रभाव मां पीतांबरा की नगरी दतिया में भी देखने को मिलेगा, जहां सात शराब दुकानें बंद होंगी। हालांकि, दतिया के आबकारी अधिकारी राकेश राणा के अनुसार अभी तक इस संबंध में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल केवल मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है और औपचारिक आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।यह कदम राज्य सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने और नशामुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस निर्णय से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय समुदायों में सामाजिक सुधार भी देखने को मिलेगा।
दतिया में यह दुकानें होगी बंद
1 बस स्टेंड सुंदरानी पेट्रोल पंप के सामने
2 अब्बास ढाब के बगल में झांसी चुंगी
3. खल्कापुरा में स्थित शराब दुकान
4. ठंडी सड़क स्थित दुकान
5. सेवड़ाचुंगी के पास स्थित दुकान
6. हाथी खाना शराब दुकान
7. दारूगर की पुलिया के पास स्थित शराब दुकान

Next Post

तहसीलदार चौहान की अग्रिम जमानत का फैसला सुरक्षित

Sat Jan 25 , 2025
ग्वालियर: तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर 17 वर्षो तक महिला से शारीरिक संबंध बनाने पर एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के 10 दिन के बाद भी तहसीलदार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जिला एवं सत्र न्यायालय में तहसीलदार ने […]

You May Like