भिंड में प्रशासन की टीम से मारपीट, ग्रामीणों ने घेरकर वाहन छीना, दो धर्मकांटे सील

भिंड: फूप थाना क्षेत्र के बरही के पास एक धर्मकांटा पर प्रशासन की टीम और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई। माइनिंग और राजस्व विभाग के अधिकारी वहां खड़े एक लोडर को जब्त करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होंने अफसरों को घेर लिया।हंगामे के बीच ग्रामीण लोडर छीनकर ले गए। इसके बाद प्रशासन ने दो धर्मकांटों को सील कर दिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाने में कोई शिकायती आवेदन नहीं पहुंचा है।

बरही टोल प्लाजा के पास स्थित बीएसटी धर्मकांटा और चौधरी धर्मकांटा के पास रेत लोडिंग-अनलोडिंग के लिए खड़े एक ट्रैक्टर-लोडर को जब्त करने के लिए तहसीलदार देवेंद्र सिंह और माइनिंग निरीक्षक संजय धाकड़ पहुंचे थे। जब वे लोडर को लेकर लौट रहे थे, तभी दोनों धर्मकांटों के आसपास ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने प्रशासन की टीम को घेर लिया। इसी दौरान लोडर छुड़ाने के लिए धक्का-मुक्की की गई।
इस घटना को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि तहसीलदार और माइनिंग निरीक्षक के साथ अभद्रता हुई है। प्रशासन ने बीएसटी और चौधरी धर्मकांटा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Next Post

एक अप्रैल से दतिया में बंद होंगी शराब की सात दुकानें

Sat Jan 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की है। इस फैसले का प्रभाव मां पीतांबरा की नगरी दतिया में भी देखने को मिलेगा, जहां सात शराब दुकानें […]

You May Like

मनोरंजन