बरही टोल प्लाजा के पास स्थित बीएसटी धर्मकांटा और चौधरी धर्मकांटा के पास रेत लोडिंग-अनलोडिंग के लिए खड़े एक ट्रैक्टर-लोडर को जब्त करने के लिए तहसीलदार देवेंद्र सिंह और माइनिंग निरीक्षक संजय धाकड़ पहुंचे थे। जब वे लोडर को लेकर लौट रहे थे, तभी दोनों धर्मकांटों के आसपास ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने प्रशासन की टीम को घेर लिया। इसी दौरान लोडर छुड़ाने के लिए धक्का-मुक्की की गई।
इस घटना को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि तहसीलदार और माइनिंग निरीक्षक के साथ अभद्रता हुई है। प्रशासन ने बीएसटी और चौधरी धर्मकांटा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।