नवभारत न्यूज
रीवा, 24 जनवरी, आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया जा रहा है. समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सुबह 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे. उप मुख्यमंत्री सुबह 9.08 बजे से मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे. इसके बाद समारोह में आकर्षक परेड और मार्चपास्ट किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री प्रात: 9.41 बजे शांति का संदेश देने के लिए रंगीन गुब्बारों को मुक्त गगन में छोड़ेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे. समारोह के मुख्य अतिथि प्रात: 9.45 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान करेंगे. समारोह में प्रात: 9.55 बजे मध्यप्रदेश गान का गायन होगा. समारोह में प्रात: 10 बजे से 10.35 बजे तक विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ प्रदर्शित की जाएंगी.