पति ने मायके जाने से रोका तो आरक्षक की नाराज पत्नी ने 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग

ग्वालियर। पुलिस आरक्षक की पत्नी 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मृतिका आरती राठौर ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी.आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है.

घटना के बाद मृतका के पति ने पुलिस को बताया था कि आरती ने मल्टी की छत से छलांग लगा दी है. मायके जाने से इनकार कर दिया था, इस कारण वो नाराज थी, जबकि परिजन का आरोप है कि आरक्षक पति ने उसको नीचे फेंका है, जिससे उसकी मौत हो गई. वो हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं पुलिस को महिला के बिल्डिंग से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला बाद में पति और बच्चे अस्पताल पहुंच गए. आरती और दिलीप की शादी 2017 में भिंड जिले में हुई थी. दोनों के बेटी निधि (6) और बेटा विहान (2) है. आरती का मायका दिल्ली में है.

आरती के भाई रवि राठौर ने बताया कि पति दिलीप ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या की है. दिलीप आए दिन दहेज की डिमांड करता था और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसने यह कृत्य किया है.

आरती के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि दिलीप आए दिन दहेज को लेकर बेटी से मारपीट करता था. हम बच्चों का आपसी विवाद समझकर दोनों को साथ रहने के लिए कहते थे. गुरुवार को आरती ने फोन पर बात की थी. उसने बताया था कि दिलीप उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसे बचा ले. बाद में रात 8 बजे फोन आया कि आरती छत से गिर गई और रात में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं और पड़ोसियों ने भी बताया है कि उसके साथ मारपीट की गई है.

Next Post

अमेरिका या किसी देश में अवैध आव्रजन के खिलाफ है भारत : सरकार

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि वह अमेरिका या किसी भी देश में अवैध आव्रजन के खिलाफ है क्योंकि यह संगठित अपराध से जुड़ा है और अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले […]

You May Like

मनोरंजन