दुकान में धावा बोल लाखों का सोना-चांदी ले उड़े चोर

अल्टो कार से आए थे 3 नकाबपोश, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच का रही पुलिस

सतना: अभी शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के एक घर में लाखों की नकदी और जेवर चोरी होने की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में स्थित आभूषण की दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रु का सोना-चांदी पार किए जाने की एक और घटना सामने आ गई. सीसीटीवी फुटेज में अल्टो कार से आए 3 नकाबपोश घटना को अंजाम देते नजर आए हैं. फरियादी दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई की जा रही है.

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रणामी मंदिर के निकट रहने वाले कैलाश चंद्र गुप्ता पिता स्व. रामलल्ला पेशे से सराफा कारोबारी हैं. रचना गोल्ड एण्ड ज्वेलर्स के नाम से उनका दुकान शहर के सुभाष पार्क चौक पर स्थित है. कैलाश के अनुसार हर रोज की तरह बुधवार की रात लगभग 9 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. राते के 3 से लेकर साढ़े 3 बजे के बीच जब उनके एक पड़ोसी ने तीन नकाबपोशों को उनकी दुकान के से बाहर निकलता देखा तो फौरन इसकी सूचना उनके बेटे को फोन पर दी.

यह सुनते ही वे फौरन भागते हुए दुकान पर पहुंचे. लेकिन जब उन्होंने दुकान का शटर खुला देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के आभूषण, भारी मात्रा में बने हुए चांदी के बर्तन और कीमती नग नदारद मिले. चोरों द्वारा दुकान में रखे लॉकर को भी तोडऩे का प्रयास किया गया था. जिसे देखते हुए फरियादी दुकान संचालक द्वारा सिटी कोतवाली में घटना की शिकायत की गई. जिसके चलते पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य बटोरे. इसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चारों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
आधे घंटे में समेटा सामान
आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए यह जानकारी सामने आई कि रात के 2:56 बजे तीन की संख्या में आए नकाबपोश दुकान के शटर को किनारे से तोडक़र अंदर प्रवेश कर रहे हैं. लगभग आधे घंटे बाद 3:21 बजे तीनों नकाबपोश भरा हुआ झोला लेकर दुकान से बाहर निकले और वहां पर खड़ी सफेद रंग की अल्टो कार में सवार होकर पन्नीलाल चौक की ओर चले गए. दुकान संचालक के अनुसार चोरों ने कार की नंबर प्लेट को मोड़ दिया था, ताकि वह नजर न आए. लगातार सामने आ रही घटना को देखते हुए नगरवासियों द्वारा पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल भी उठाए जाने लगे हैं.

Next Post

महासमुंद में सड़क हादसे में एक की मौत, 43 घायल, साय ने जताया दुख

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 24 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में यात्री बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गये। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु […]

You May Like

मनोरंजन