151 नग कफ सीरप, 61 हजार नगद, चार पहिया वाहन सहित 4 आरोपी धरायें
अनूपपुर: नशे के कारोबार पर लगाम कसने कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 151 नग नशीली कफ सीरप, 61 हजार नगद सहित चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए चारो आरोपियों संतोष राठौर पिता पंची राठौर उम्र 44 वर्ष एवं उसकी पत्नी उमावती राठौर उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड 1 सामतपुर अनूपपुर तथा उमाशंकर पांडेय पिता स्व. रामाधार पांडेय उम्र 55 वर्ष एवं राहुल पांडेय पिता उमाशंकर पांडेय उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिजोड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि 22 जनवरी की रात लगभग 1.30 बजे सामतपुर हर्री रोड स्थित पंप हाउस के पास संतोष राठौर एवं उसकी पत्नी उमावती राठौर सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में 33 नग नशीली कफ सीरप की शीशी (कोडीनयुक्त विसेरेक्स) अनुमानित कीमत 16 हजार 500 रुपए जप्त करते हुए दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 8बी, 21, 22 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान नशीली कफ सिरप बेचने वाले तस्करों की जानकारी वा सूचना पर उनकी तलाश करने घेराबंदी की गई।
रात 2 बजे मानपुर तिराहा पर बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3743 को रोककर चेक किया गया, उक्त चार पहिया वाहन में उमाशंकर पांडेय एवं राहुल पांडेय नशीली कफ सिरप की 118 नग शीशी अनुमानित कीमत 59 हजार एवं नगद 61 हजार रूपए सहित बोलेरो वाहन जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 8बी, 21,22 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार करते हुए उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया।