ऊर्जा विभाग के अधीन पहले चरण के भर्ती आवेदन अब 7 फरवरी तक

इंदौर, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में ऊर्जा विभाग के अधीन 6 बिजली कंपनियों के 2573 खाली पदों की पूर्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी से बढ कर 7 फरवरी हो गई है।

भर्ती प्रक्रिया की नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि ऊर्जा विभाग के अधीन विभिन्न 6 बिजली कंपनियों के खाली पदों की पूर्ति के लिए पहले चरण की प्रक्रिया में एमपी ऑन लाइन के माध्यम से 2573 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी तय थी। अब ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में अब तक 2573 पदों के लिए 58 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। दूसरे चरण में 123 पदों के लिए भी ऑन लाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। दूसरे चरण के पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी तक ऑन लाइन भरे जा सकेंगे।

Next Post

बस और माेटरसायकल की भिडंत में पिता -पुत्री की मौत, माँ गंभीर

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी के खरपा तिराहे पर आज शाम 5 बजे एक मोटरसायकल को बस ने टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से […]

You May Like

मनोरंजन