शिवपुरी: शिवपुरी सिटी कोतवाली क्षेत्र में फतेहपुर रोड पर स्थित पंचायत सचिव के मकान मे बीते वर्ष 21 जून को विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में तीन मौतें पूर्व मे हो चुकी है,बीते रोज इस विस्फोट की याद फिर ताजा हो गई,इस विस्फोट के कारण चौथी मौत होने की खबर मिल रही है।इस हादसे में घायल हुए ट्रक चालक ने आत्महत्या कर ली है। हादसे के बाद ट्रक चालक का लंबा इलाज चला था ट्रक चालक स्वस्थ होकर घर आ गया था लेकिन वह अपनी सुध बुध खो बैठा था इसी मानसिक तनाव के चलते थिंक गैस विस्फोट काण्ड में घायल हुआ ट्रक घायल फांसी के फंदे पर लटक गया।
बीते वर्ष हुए विस्फोट कांड में पीरोंठ ग्राम पंचायत के सचिव राघवेंद्र लोधी उम्र 42 साल और उनकी पत्नी रानी लोधी उम्र 38 साल तथा दोस्त उज्जवल भार्गव उम्र 35 साल निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी झुलस गए थे,इस हादसे में पंचायत सचिव की बेटी काव्या भी घायल हुई थी। घटना के समय उज्जवल भार्गव पंचायत सचिव के घर मिलने आए थे।थिंक गैस काण्ड विस्फोट में घायल हुए पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पंचायत सचिव की पत्नी रानी लोधी की 30 जून को मौत हो गई।
वही इस घटना के कुछ माह बाद घायल उज्जवल भार्गव का दुखद निधन हो गया। इस घटना के 19 माह बाद फिर घटना के शिवपुरी निवासी जयप्रकाश उम्र 50 साल पुत्र लालाराम धाकड़ ने बीती रात घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।प्रशासन और पुलिस मामले का आज तक पता नहीं लगा पाए हैं कि आखिरकार विस्फोट किस कारण हुआ। मामले में घटना के वक्त थिंक गैस के अधिकारी अपनी पाइप लाइन बंद होने का दावा करते नजर आए जबकि लोग थिंक गैस लाइन को लेकर आशंका जता रहे थे।