वडोदरा-दाहोद-मेमू 15 दिन के लिए निरस्‍त

रतलाम, 21 जनवरी (वार्ता) उत्‍तर मध्‍य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला के कारण रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इसके अलावा वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू को 15 दिन के लिए निरस्‍त किया गया है। जबकि दिल्ली और समस्तीपुर में लिए गए ब्लॉक के कारन भी कुछ ट्रेने प्रभावित होंगी।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक 28 एवं 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 29 एवं 30 जनवरी तथा 03 एवं 04 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
इसी प्रकार प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्‍त ट्रेनों के संचालन को ध्‍यान में रखकर अतिरिक्‍त रेक की आवश्‍यकता को देखते हुए वडोदरा से दाहोद के मध्‍य परिचालित की जा रही मेमू ट्रेन को 15 दिन के लिए निरस्‍त की जा रही है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्‍या 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 22 जनवरी, 2025 से 05 फरवरी तक निरस्‍त रहेगी। उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया गया है। तत्काल प्रभाव से 03 फरवरी तक गाडी संख्या 22209/22210 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली के स्थान पर हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक जाएगी तथा वहीं से चलेगी ।
पूर्व मध्‍य रेलवे समस्‍तीपुर मंडल के कपरपुरा-काँटी-पिपरहाँ खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं कपरपुरा-नरकटियागंज खंड के बीच ब्लॉक दोहरीकरण का कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों में 27 से 29 जनवरी तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी – बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुज़फ़्फ़रपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज चलेगी।
27 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी चलेगी। 22 से 26 जनवरी तक बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस का बरौनी स्‍टेशन से प्रस्‍थान समय को पुनर्निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन बरौनी से अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 45 मिनट बाद चलेगी।

Next Post

जैन मुनि प्रमाणसागर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया मोहन यादव ने

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि प्रमाणसागर महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। डॉ यादव ने मुनि प्रमाणसागर के दर्शन के बाद सोशल मीडिया एक्स […]

You May Like