बंद सिग्नल की समस्या से जूझ रहा यातायात

चौराहों पर कभी भी बंद हो जाते हैं सिग्नल

जबलपुर:शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जगह-जगह चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। परंतु इन ट्रैफिक सिग्नल का सही ढंग से मेंटेनेंस और बिजली की सप्लाई बंद हो जाते हैं। इस समस्या से शहर का यातायात जूझता हुआ नजर आता है। बंद हुए ट्रैफिक सिग्नल से यातायात व्यवस्था कई बार बिगड़ी हुई नजर आती रहती है। वहीं शहर के सबसे व्यस्त चौराहा ब्लूम चौक पर मंगलवार ट्रैफिक सिग्नल बंद हो जाने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी। जिसके चलते यहां निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

महीने में कई बार बनती है स्थिति
चौराहा पर सिग्नल बंद होने की स्थिति महीने में कई बार निर्मित होती हुई नजर आती है। खासतौर पर मुख्य चौराहा पर जहां पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक रहता है, उस जगह पर ही इस तरह की लापरवाही व मेंटेनेंस ना होने के कारण सिग्नल अपने आप बंद हो जाते हैं या रुक जाते हैं। इसके अलावा कई बार तो बिजली की सप्लाई भी बंद हो जाने के कारण सिगनलों का चलना बंद हो जाता है
जिसके कारण चौराहे पर वाहनों की धमाचौकड़ी सी मच जाती है। सिग्नल बंद हो जाने के कारण कई बार तो चारों तरफ से आने वाले वाहनों के कारण राहगीरों के साथ दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है, परंतु इस पर प्रशासन द्वारा बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कभी मौजूद, तो कभी नहीं दिखते सिपाही
देखा जाए तो प्रत्येक चौराहे पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सिर्फ ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं वहां पर यातायात की सिपाही भी मौजूद रहने चाहिए। परंतु यह सिपाही भी चौराहों पर कभी नजर आते हैं तो कभी चौराहे पर एक भी सिपाही नहीं दिखता है। ब्लूम चौक पर जब ट्रैफिक सिग्नल बंद हो जाने के कारण जो यातायात प्रभावित हो रहा था और चारों तरफ के वाहन एक साथ निकल रहे थे। उस पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात के सिपाही मौजूद नहीं थे। जिसके कारण यह चौराहा पूरी तरह से अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका था।

Next Post

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सहप्रभारी ने ली बैठक

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इन्दौर: राहुल गांधी की अंबेडकर जन्मस्थली महू यात्रा को लेकर प्रदेश के सहप्रभारी ने आज अलग अलग संगठनों से चर्चा की। चर्चा में कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से बात कर तैयारियों की जानकारी ली.कांग्रेस राष्ट्रीय […]

You May Like

मनोरंजन