शेख हसीना शुक्रवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगी

नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां आ रहीं हैं।

विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 21-22 जून को भारत की राजकीय यात्रा करेंगी। भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में नयी सरकार बनने के बाद यह पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार यात्रा के दौरान श्रीमती हसीना प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ द्विपक्षीय परामर्श करने के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर मेहमान प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

बंगलादेशी प्रधानमंत्री उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में से थीं, जिन्होंने इसी माह 09 जून को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।

Next Post

नीट पेपर लीक के दोषियों को पकड़ना जरूरी : राहुल

Thu Jun 20 , 2024
नयी दिल्ली, 20 जून (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) के पेपर लीक से लाखों बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है और इस अपराध के दोषियों को तत्काल पकड़ कर उन्हें सख्त सजा दिए जाने की जरूरत है। श्री गांधी ने गुरुवार […]

You May Like