नवभारत न्यूज
खंडवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा में आदिवासी वोट बैंक पर हाथ मारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस सरकार और अंग्रेज जिम्मेदार हैं। सीएम मोहन यादव बोले, अंग्रेजों और कांग्रेस ने टांटिया मामा को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि, कमल खिलने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं पाएगी। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे एक झटके में गरीबी दूर करने का वादा करते हैं। उनकी दादी, बाप, मां दूर नहीं कर पाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन जमा कराया। इसके बाद रोड शो करते हुए सूरजकुंड ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया।
सडक़ों पर
जाम की स्थिति
मुख्यमंत्री की सभा के बाद शहर में वाहनों से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने पहले ही प्लानिंग कर रखी थी फिर भी जाम की स्थिति बनी तो तुरंत यातायात कर्मियों ने सडक़ पर उतरकर यातायात को सुचारू किया। इस दरमियान एक एंबुलेंस भी यातायात में फंस गई थी ।
ज्ञानेश्वर ने
नामांकन भरा
भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कलेक्टर कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन के समय मुख्यमंत्री श्री यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा,जिला अध्यक्ष पटेल,धर्मेंद्र बजाज, लक्ष्मी नारायण पटेल उपस्थित थे।
बैरिकेड से आम
जनता परेशान
मुख्यमंत्री के रोड शो के मध्य नजर सुरक्षा की दृष्टि से सुबह से बेरिकेट लगा दिए गए थे ताकि रोड शो के दरमियान अव्यवस्था ना हो और यातायात सुचारू चलता रहे । इस वजह से आम जनता को परेशानियां उठानी पड़ी और उन्होंने इसका विरोध किया और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपनी समस्या भी बताई ।
धार्मिक नगरियों में हेलीकॉप्टर उड़ेंगे
कांग्रेस में हेलीकॉप्टर बड़े लोगों के लिए होता है। मध्यप्रदेश में भी एक नेता है जो छिंदवाड़ा में अपने बंगले में ही हेलीकॉप्टर उतरवाते हैं। उनके बेटे भी हेलीकाप्टर से चलते हैं,भगवान ने कमलनाथ को पैसा दिया लेकिन मन छोटा कर दिया। चुनाव खत्म हो जाने दो मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थान पर भी जल्द ही हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध होगी। ओंकारेश्वर ,महाकालेश्वर, दादाजी के मंदिर भी आना होगा तो हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
टंट्या मामा को
सम्मान नहीं दिया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने और अंग्रेजों ने टंट्या मामा का सम्मान कभी नहीं किया। आज मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने टंट्या मामा के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई है। खरगोन में यूनिवर्सिटी बनकर तैयार है। अब बच्चों को भटकना नहीं पड़ेगा।