राशिफल-पंचांग : 18 जनवरी 2025

पंचांग 18 जनवरी 2025:-
रा.मि. 28 संवत् 2081 माघ कृष्ण पंचमीं शनिवासरे दिन-रात, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे दिन 2/56, शोभन योगे रात 1/33, कौलव करणे सू.उ. 6/41 सू.अ. 5/19, चन्द्रचार सिंह रात 9/30 से कन्या, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.

——————————————————-

आज जिनका जन्म दिन है- शनिवार 18 जनवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:

वर्ष के प्रारम्भ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक हानि हो सकती है. अनावश्यक क्रोध से हानि होगी. वर्ष के मध्य में सुखद यात्रा का योग है. स्थाई लाभ की योजना बनेगी. वर्ष के अन्त में मित्रों से बौद्धिक विचार विमर्श होगा. सामाजिक कार्यों में ख्याति प्राप्त होगी. लेखनादि कार्यों में सफलता के योग हैं. गृह कार्यों में संलग्नता रहेगी. मन में विशेष प्रसन्नता के योग हैं.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सुखद यात्रा का योग है. स्थाई अथवा लाभ की योजना बनेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों की गृहकार्यों में दक्षता रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रभाव का लाभ होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को यात्रा का योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों का भूमि भवन संबंधी कार्यों में लाभ होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को क्रोध की अधिकता रहेगी. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी.

——————————————————-

आज का भविष्य- शनिवार 18 जनवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिये बालक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मान प्रतिष्ठा अच्छी होगी, शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी में इनको अच्छी सफलता मिलेगी, परोपकारी कार्यो में अच्छी रूचि रहेगी, पिता का भक्त होगा, व्यापार में रूचि रहेगी.

——————————————————-

मेष- सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, मांगलिक कार्य में आपकी उपस्थिति सुखद रहेगी, आलस्य को त्यागें, निजी कार्य बनने से प्रसन्नता होगी.

वृषभ- कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में हल होंगे, धैर्य से काम लें, खर्च की अधिकता रहेगी, आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन- आप अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, व्यर्थ की चिन्ता तथा मानसिक तनाव रहेगा, सावधानी रखकर कार्य करें.

कर्क- भावावेश में नुकसान हो सकता है, धैर्य और शांति से कार्य करें, यात्रा हो सकती है, आय से अधिक धन व्यय होगा, कामकाज में शिथिलता रहेगी.

सिंह- भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी बात सुनें, नवीन योजनाओं का विस्तार होगा,आशातीत सफलता के योग हैं.

कन्या- जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता होगी, सूझबूझ का लाभ होगा, नौकरी एवं राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी, मांगलिक कार्य बनेंगे.

तुला- कार्य को समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से करीबी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, आपके मनोबल से कार्य बनने का योग है.

वृश्चिक- विरोधियों से निपटने के लिये कूटनीति से काम लें, प्रियजन से मुलाकात होगी, उत्सव समारोह में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे.

धनु- मेहमानों की आवाजाही रहने से व्यस्त रहेंगे, पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा, पारिवारिक सुख एवं आनन्द बना रहेगा. घरेलू काम काज में व्यस्तता रहेगी.

मकर- अधिकारियों की अनदेखी से मुश्किल हो सकती है, अटका धन वसूल कर लेंगे, शत्रु वर्ग पराजित होगा, प्रियजनों के कारण भावनात्मक पीड़ा होगी.

कुम्भ- भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे, सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, शिक्षा आदि से संबंधित कार्य अधूरे रहेंगे.

मीन- मित्रों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, प्रिय मित्र से भेंट होगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी.

——————————————————-

व्यापार भविष्य-

माघ कृष्ण पंचमीं को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से रूई, कपास, के भाव में उठाव आयेगा, सोना, चांदी, में मंदी की चाल रहेगी, गुड़, खांड़, कपास के भाव में समता रहेगी, हाजिर मार्केट में आज के भाव महत्वपूर्ण रहेंगे, भाग्यांक 2818 है.

——————————————————-

Next Post

रोजगार के लिए पलायन की मजबूरी खत्म हो

Sat Jan 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम होने से देश में पिछले कुछ वर्षों में आंतरिक पलायन बढ़ा है. इस पलायन को रोकने के लिए स्वरोजगार की योजना को मजबूती के साथ लागू किया जाना चाहिए. दरअसल,कोविड […]

You May Like