नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के जिन जोंग और कांग मिन ह्यूक को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारत दिग्गज शटलर पीवी सिंधु को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को विश्व की पांचवें नंबर की इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी से 9-21, 21-19, 17-21 से हार मिली।
पहला गेम में बैडमिंटन विश्व रैंकिंग के 16वें नबंर पर काबिज पीवी सिंधु को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी करते हुए कांटे की टक्कर वाले गेम में 7-9 से पिछड़ने के बावजूद गेम पर पकड़ बनाए रखी। वापसी करते हुए सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 14-10 की बढ़त हासिल की। हालांकि विपक्षी खिलाड़ी ने एक बार फिर भारतीय शटलर पर दबाव बनाया और दूसरे गेम में 14-14 से बराबरी कर ली।
इसके बाद सिंधु ने तीन अंक और हासिल किए लेकिन एक बार फिर ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने गेम में बराबरी कर ली। बहरहाल, गेम के अंत में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए गेम को 21-19 के स्कोर से जीत कर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली। अंतिम और निर्णायक गेम में सिंधु ने अपनी लय बरकरार रखते हुए शानदार शुरुआत की। इस गेम में दोनों शटलरों ने अपना पूरा दम-खम लगा दिया और मुकाबला बराबरी पर चल रहा था। गेम 17-17 की बराबरी पर पहुंच चुका था और यहां से जीत किसी भी खेमे में अपनी दस्तक दे सकती थी।
आखिरी लम्हों में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने लगातार चार अंक हासिल करते हुए गेम के साथ-साथ मैच को भी अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया के जिन जोंग और कांग मिन ह्यूक को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने आक्रामक खेल का मुजाहिरा करते हुए 21-10 के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे गेम में भी सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने अपने चित-परिचित अंदाज में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे गेम को भी जीत कर मैच को 21-10, 21-17 से अपने नाम कर लिया।
पुरुष एकल वर्ग में भारतीय शटलर किरण जॉर्ज को जापान के वेंग होंग यांग से 13-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।