शक्तिनगर से बरामद हुई लापता किशोरी

विंध्यनगर पुलिस ने किशोरी को तलाशने में रही सफल

सिंगरौली :ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बच्चे-बच्चियों के दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिन गुरूवार 30 मई को विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को शक्तिनगर जिला सोनभद्र उ.प्र. से दस्तयाब कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया है। विदित हो कि 21 मई को नवजीवन बिहार सेक्टर नम्बर 3 निवासी द्वारा अपने पुत्री का घर से बिना बताए कही चले जाने की रिपोर्ट थाना विन्ध्यनगर में दर्ज कराई गई थी। जिसमें धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा द्वारा एक टीम गठित कर आसपास के संभावित स्थानों पर पता तलाश के लिए रवाना किया गया।

जिसमें विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा आज दिन गुरूवार 30 मई को शक्तिनगर उत्तरप्रदेश से अपहृता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्रवाई में एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एएसपी शिव कुमार वर्मा एवं सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आराधना तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक रूक्मिणी तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

जल्द ही सिंगरौली हवाई पट्टी से नियमित उड़ान प्रारंभ होगी:सीएम

Fri May 31 , 2024
अपने अल्प प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंगरौली : सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अल्प प्रवास पर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां विधायक द्वय रामनिवास शाह एवं राजेंद्र मेश्राम के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।मुख्यमंत्री […]

You May Like