सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को संभाला

मुल्तान 17 जनवरी (वार्ता) सऊद शकील (नाबाद 56) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 51) की जूझारू अर्धशतकीय पारियों ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कोहरे से बाधित मुकाबले मे लड़खड़ाती पाकिस्तान की पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान ने 41.3 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बना लिये है।

इससे पहले आज कोहरे के कारण देर से शुरु हुए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडेन सील्स के कहर का समाना करना पड़ा। मैच में एक समय पाकिस्तान ने 13.3 ओवर में 46 के स्कोर पर अवने चार विकेट गवां दिये थे। मोहम्मद हुरैरा (छह), कप्तान शान मसूद (11), कामरान गुलाम (पांच) और बाबर आजम (पांच) रन बनाकर आउट हुये। खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने के समय पाकिस्तान ने चार विकेट पर 143 रन बना लिये थे और सऊद शकील (नाबाद 56) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 51) क्रीज पर मौजूद थे।

वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स ने 10 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिये। गुडाकेश मोती को एक विकेट मिला।

 

Next Post

सवा चार सौ दिनो में नही बन सका सामुदायिक भवन

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवसर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में डीएमएफ से मिली थी 5 अक्टूबर 2023 में मंजूरी नवभारत न्यूज निवास 17 जनवरी। देवसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पापल में करीब 50 लाख रूपये से वर्ष 2023 अक्टूबर माह […]

You May Like

मनोरंजन