रीवा:कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये भू-अर्जन के प्रस्ताव के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के अनुरूप भू-अर्जन प्रक्रिया एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई.कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ निर्माण कार्य के लिये प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार भूअर्जन की कार्यवाही कर संबंधितों को राशि भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निर्माण विभाग तत्काल प्रस्ताव दें ताकि भूअर्जन की प्रक्रियाओं की पूर्ति कराते हुए आगामी कार्यवाही की जा सके.
उन्होंने कहा कि आपसी क्रय से संबंधित प्रस्ताव लंबित न रहे. अवार्ड पारित भूमि का संबंधित एसडीएम कब्जा संबंधित निर्माण विभाग को दिलाया जाना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त यदि भूमि की अतिरिक्त जरूरत हो तो पूरक प्रस्ताव प्रस्तुत करें. उन्होंने त्योंथर फ्लो का रिकार्ड दर्ज न करने पर जवा तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये. बैठक में जल निगम, एचएचईआई, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग, पीएमजीएसवाई विभागों के भूअर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई. इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.