नवभारत न्यूज
सिंगरौली 17 दिसम्बर। जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र के हरफरी निवासी गुलाबवती कुशवाहा ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि 23 से 25 दिसम्बर के बीच अगर एफआईआर नही हुई और मुझे न्याय नही मिला तो कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह करूंगी।
पीड़िता गुलाबवती कुशवाहा पति समयलाल कुशवाहा निवासी हरफरी थाना चितरंगी ने अपने आवेदन पत्र में कहा है कि चितरंगी थाने में 27 नवम्बर को रिपोर्ट की। अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई। हरफरी स्थित भूमि आराजी नम्बर 392 रकवा 0.04 हे. पर आरोपीगण जबरन कब्जा किये हैं। जिसे खाली कराया जाए और आराजी पर पट्टा दिलाया जाए। सरहंगो के द्वारा मारपीट की गई। लेकिन कार्रवाई नही की गई। मेरे द्वारा दायर प्रकरण तहसीलदार चितरंगी द्वारा विधि विरूद्ध तरीके से आवेदन खारीज कर दिया गया है। जिसे स्वीकार किया जाए। पीड़िता ने बताया कि राज्यपाल , मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, कोतवाली बैढ़न, एसडीएम चितरंगी, तहसीलदार चितरंगी और थाना प्रभारी को पत्र भेज चुकी हॅू। लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई है। जिससे 23 से 25 दिसम्बर तक न्याय नही मिला तो 25 दिसम्बर को 1 बजे दिन कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह करूंगी।