युवती समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, योजना बनाकर की वारदात
लूटा गया सामान और कार समेत 16 लाख का माल बरामद
भोपाल, 15 जनवरी. बैरसिया इलाके में एक फोटोग्राफर के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक युवती समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया पूरा माल और वारदात में उपयोग की गई कार समेत कुल 16 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. गिरोह का मुखिया ट्रेनी फोटोग्राफर है, लेकिन उसके पास संसाधन नहीं थे, जिसके चलते वह काम नहीं कर पा रहा था. इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर किसी फोटोग्राफर का सामान लूटने की योजना बनाई थी. उसने अपनी महिला मित्र से फोटोग्राफर को फोन लगवाया था, इसलिए उसे भी आरोपी बनाया गया है. एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि फरियादी अजय कुशवाह (24) पूरन कालोनी, थाना लटेरी जिला विदिशा का रहने वाला है और शादी पार्टी में फोटोग्राफी का काम करता है. पिछले दिनों एक महिला ने उसे फोन लगाकर बताया कि बैरसिया इलाके में बर्थडे पार्टी में फोटोशूट करवाना है. महिला द्वारा बताए गई दिनांक 11 जनवरी की शाम को अजय बैरसिया पहुंचा और उसी नंबर पर संपर्क किया. इस पर महिला ने बोला की नरसिंहगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास आ जाओ. अजय वहां पहुंचा तो उसने एक युवक मिला और कार्यक्रम स्थल देवलखेड़ा रोड का बताते हुए उसकी बाइक पर बैठ गया. अजय देवलखेड़ा रोड पर पहुंचा तो वहां युवक के तीन और साथी मौजूद थे, जिन्होंने अजय को डरा-धमकाकर उसकी मोटर सायकिल, कैमरे, दो मोबाइल फोन और वीडियोग्राफी का पूरा सामान समेत करीब 6 लाख का माल लूट लिया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज किया था. सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिन्हा ने एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. इसके साथ ही लूटे गए मोबाइलों की सीडीआर निकलवाई और मुखबिरों को सक्रिय किया. इसी बीच सूचना मिली कि कुछ लोग एक कार में सवार होकर लूटा गया माल बेचने के लिए बैरसिया की तरफ आने वाले हैं. इस पर पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और नाकेबंदी की. उसके बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया. युवती समेत 6 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनिकेत बैरागी निवासी ग्राम हिंगली थाना शमशाबाद, खालिद खां निनवासी पंडित दीनदयाल कालोनी बैरसिया, अनिल कुशवाह निवासी ग्राम हिंगली थाना शमशाबाद, बंटी धाकड़ निवासी ग्राम पाली थाना शमशाबाद, राजेश उर्फ राजा जाटव निवासी ग्राम खजूरिया रामदास बैरसिया और जानकी सेन निवासी ग्राम रामगढ़ थाना मुरवास जिला विदिशा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा गया कैनन कंपनी का कैमरा, एक फ्लैस लाईट, स्टैंड, साफ्ट बाक्स, बैटरी, मोबाइल फोन, मोटर सायकिल और वारदात में उपयोग की गई कार समेत कुल सोलह लाख का माल बरामद किया है. इसलिए दिया वारदात को अंजाम मुख्य आरोपी अनिकेत बैरागी ट्रेनी फोटोग्राफर है, लेकिन कैमरा नहीं होने के कारण वह काम नहीं कर पा रहा था. इसलिए उसने दोस्तों के साथ मिलकर किसी फोटोग्राफर को लूटने की योजना बनाई, ताकि वह अपना काम कर सके. उसने प्रचार प्रसार के लिए अजय कुशवाहा द्वारा दिए नंबर पर अपनी महिला मित्र से फोन लगवाया और आर्डर बुक कराया. अजय जब आर्डर पर काम करने पहुंचा तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लूट लिया. एक आरोपी बंटी धाकड़ ने अपने पास गिरवी रखी कार अनिकेत को दी थी, इसलिए उसे भी आरोपी बनाया गया है.