इंदौर:शहर में आज दिन का तापमान सामान्य रहा. शाम को उत्तर पूर्वी हवा के कारण 4 डिग्री सेल्सियस कम हो गया. आज सीवियर कोल्ड डे नहीं रहा. इसका कारण दिन में पूर्वी हवा का दबाव ज्यादा था.आज दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिली. दिन के तापमान में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल रात का तापमान भी 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इससे ठंडक कम रही. दिनभर हल्की तपिश महसूस हुई, लेकिन शाम को 5 बजे बाद उत्तर पूर्वी हवा का दबाव बढ़ गया.
शहर में शाम को हवा की रफ्तार में अचानक बढ़ोतरी दर्ज के गई, जो 9 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. इस कारण दिन के तापमान 23.7 डिग्री से गिरकर रात 8 बजे तक 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस कारण रात में फिर से तेज ठंड का अहसास होने लगा. दिन के तापमान में उछाल का कारण पूर्वी हवा की रफ्तार बढ़ना है. शाम को उत्तर हवा बढ़ने के बाद तापमान में गिरावट जारी है, जो रात के तापमान में ओर गिरावट महसूस करवा सकती है.