पुलिस के हत्थे चढ़ी हनी ट्रैप गेंग

शाजापुर में हनी ट्रेप गेंग की मुख्य सरगना महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, जिसने करीब एक माह पहले एक युवक को अपने झांसे में लेकर उसे मिलने बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसे ऐंठने का प्रयास किया था। मामले में पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं महिला का एक साथी फरार है जिसकी भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को शरद (परिवर्तित नाम) निवासी शाजापुर ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की जिसमें उसने बताया कि 25 दिसंबर से रानू मन्सूरी निवासी बेरछा नाम की लड़की का फोन आने लगे मुझसे किसी जरुरी काम के संबंध में मिलने को कहने लगी। जिसके बाद रानू मंसुरी नें 04 जनवरी को को कालेज के पास बुलाया और फरियादी को एकांत में बात करने को कहने लगी और पुष्प कमल होटल पर मिलने बुलाया जहां जन्मदिन का कहकर उसने पार्टी के बहाने फरियादी को नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद रानू ने फरियादी का आपत्तीजनक विडियो बना लिया। जिसके बाद से फरियादी को एक अंजान मोबाइल से किसी व्यक्ति द्वारा फोन एवं वाट्सअप कर के ब्लेकमेल कर किया जा रहा था कि अगर तुमने रुपये नहीं दिए तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर तुम्हे बदनाम कर देंगे। बदनामी के डर से फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को थाना आकर रिपोर्ट की गयी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी और एसपी, एएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन थाना कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला द्वारा टीम गठित कर रानू मन्सूरी निवासी बेरछा की तलाश करने हेेतु रवाना की गई जो अपने घर से फरार थी। 13 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपिया रानू मन्सूरी निवासी बेरछा अपने घर आई है। इस पर कोतवाली पुलिस ने उसके घर बेरछा में दबिश देकर उसे राउंडअप किया। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी संतोष वाघेला, उनि जया सुनेरी, प्रआर हेमेन्द्र सोलंकी, प्रआर कपिल नागर, आर शैलेन्द्र गुर्जर, आर शैलेन्द्र शर्मा व महिला आरक्षक कीर्ति मंडोत की सराहनीय भूमिका रही

 

साथी करता था मालदार लोगों की तलाश, फिर बनाते शिकार

 

पुलिस ने जब आरोपिया की तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को एक चैक 3 लाख रुपये व आरोपीया रानू मंसुरी का फोटो लगा फर्जी आधार कार्ड जिसमें उसका नाम मधु पिता दिनेश अग्रवाल निवासी मांगलिया इन्दौर लिखा है। थाना कोतवाली पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की उसने अपना नाम पूरा नाम रानू पिता शकूर खां (26) निवासी बेरछा बताया और बताया कि उसके साथी आरोपी इंदर पिता प्रभु गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा के द्वारा मालदार लोगो की तलाश की जाती थी जिन्हे वह अपने जाल में फंसा कर उसका अश्लील विडियो बना लेती। बाद में इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा उनका अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देता और लाखो में रुपये वसुल कर लेता था। फिलहाल आरोपिया का साथी इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपिया रानू मंसुरी ने अपने मेमोरंडम में घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एंव इस तरह के कार्य में प्रयुक्त अन्य 09 मोबाइल एवं 02 लाख रू. एक हिडन वेब कैमरा भी अपने पास होना बताया है। घटना मे प्रयुक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर सीडीआर प्राप्त कर प्रकरण मे अन्य पीडित व आरोपी की तलाश की जावेगी।

Next Post

दुराचार के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता अजीतपाल पहुंचे जेल 

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में रीवा से हुई गिरफ्तारी नवभारत न्यूज सीधी 14 जनवरी।जिले के भाजपा नेता अजीत पाल नगर की प्रमुख नेत्री के साथ ब्लैकमेलिंग एवं दराचार के मामले में अंततः गिरफ्तार हो गए। कोतवाली […]

You May Like

मनोरंजन