बीजापुर मुठभेड़ के दौरान तीन हार्डकोर नक्सली ढेर

बीजापुर 12 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के होने के बारे में पता चला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। सुरक्षाबल का कहना है कि नक्सलियों की पहचान की जा रही है. सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के पास से बीजीएल,तीर बम,देशी ग्रेनेड, कुकर और टिफिन बम बनाने का सामान जब्त कर लिया है।

इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर ट्वीट में कहा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों के अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के पूर्णतः खात्मे के लिए हमारे अभियान को मिल रही यह सफलता, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। बस्तर संभाग में शांति एवं खुशहाली की स्थापना हेतु डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है।

 

 

Next Post

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अनेक स्थानों पर बारिश और कोहरा

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 जनवरी (वार्ता) देश की उत्तरी अंचल में बर्फवारी और सर्द हवाओं के प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है। इस बीच अनेक स्थानों पर वर्षा, […]

You May Like