डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

नयी दिल्ली 19 अप्रैल  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

रक्षा क्षेत्र का सार्वजनिक उपक्रम एचएएल वायु सेना के लिए तेजस लड़ाकू विमान बना रहा है। स्वदेशी एयरब्रेक कंट्रोल माॅड्यूल के विकास को एरोनॉटिकल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
एडीए हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर और बेंगलुरू स्थित केन्द्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ मिलकर एरोनॉटिकल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रयासों में जुटी है।

एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल एचएएल की लखनऊ स्थित इकाई में बनाये जा रहे हैं।
डीआरडीओ के अध्यक्ष ने इन उपकरणों को बनाने वाली समूची टीम को बधाई दी है।

Next Post

सोना चांदी में गिरावट

Fri Apr 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 19 अप्रैल  स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 50 तथा चांदी 200 रुपये की नरमी लिए रही। ‌विदेशी बाजार में सोना 2280 डालर एवं चांदी 2823 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव […]

You May Like

मनोरंजन