नई दिल्ली – देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी बंधन लाइफ ने बुधवार को बंधन बैंक के साथ मिलकर उत्तर भारत में अपने विस्तार का एलान किया. बंधन लाइफ ने पूर्वी भारत में सफलता मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्तर भारत में विस्तार की योजना बनाई है.
कंपनी के विस्तार के बाद अब दिल्ली में मौजूद बंधन बैंक की 142 शाखाओं से बंधन लाइफ प्लान्स खरीद सकते हैं. दिल्ली में बंधन बैंक के ग्राहक अब बंधन लाइफ की उन्नत तकनीक आधारित समाधानों की मदद से अपनी जरूरतों के अनुसार तैयार की गई जीवन बीमा पॉलिसियां कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं.
बंधन लाइफ के एमडी एवं सीईओ सतीश्वर बी. ने बताया, हमें दिल्ली में बंधन बैंक के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है. अब बंधन लाइफ के जीवन बीमा प्लान हमारे ग्राहकों को अधिक आसानी से उपलब्ध होंगे. इस साझेदारी से यह जाहिर होता है कि, हम सरल, भरोसेमंद और टेक्नोलॉजी पर आधारित जीवन बीमा योजनाएं उपलब्ध कराने के अपने इरादे पर अटल हैं. यह विस्तार जीवन बीमा को हर परिवार के लिए सरल बनाने के हमारे संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
बंधन लाइफ के चीफ बिजनेस ऑफिसर, इंद्रनील दत्ता ने कहा, दिल्ली में अपने प्लान्स को लॉन्च करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. हमारा लक्ष्य है ग्राहकों को जीवन के हर चरण में वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान करना. हम तकनीक और सरलता के माध्यम से बीमा प्रक्रिया को पहले से तेज़ और अधिक सुविधाजनक बना रहे हैं.
अपने विस्तार के साथ ही कंपनी ने लोगों को कुछ किफायती प्लान लांच किया हैं जो कम प्रीमियम पर आप के भविष्य को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ एक अच्छा रिटर्न भी देता है.