यरूशलम, 17 अक्टूबर (वार्ता) इजरायली विदेश मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने इजरायली सेना की लेबनान के संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) में की गयी गोलीबारी को एक गलती बताया और कहा कि देश ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करेगा।
श्री काट्ज़ ने कहा कि इजरायली सेना की लेबनान में यूएनआईएफआईएल के ठिकानों पर की गई गोलाबारी एक गलती थी और इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) तथा देश का विदेश मंत्रालय इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने अखबार के साथ एक एक साक्षात्कार में कहा “ यूएनआईएफआईएल पर हमला करना हमारी गलती थी ऐसे हमला करना हमारी नीति नहीं है। हम वर्तमान में इस समस्या के समाधान पर काम कर रहे हैं। आईडीएफ यूएनआईएफआईएल के साथ बातचीत कर रहा है और विदेश मंत्रालय भी इस समस्या के समाधान पर बातचीत कर रहा है।”
श्री काट्ज़ ने कहा कि मुख्य समस्या यह है कि लेबनानी आंदोलन की गतिविधियां हिज़्बुल्लाह यूएनआईएफआईएल ठिकानों के करीब संचालित होती हैं।
उन्होंने कहा “ वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि इजरायल यूएनआईएफआईएल के खिलाफ कार्रवाई करे। हालांकि यूएनआईएफआईएल इन जगहों को छोड़ना नहीं चाहता है, इसलिए हम अब समस्या के समाधान पर काम कर रहे हैं।”
मंत्री का मानना है कि दक्षिणी लेबनान में सैन्य कार्रवाई अगले कई हफ्तों तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा “ हमारे हित लेबनान में राजनीतिक समाधान में नहीं हैं, बल्कि हमारी सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षित जीवन में वापसी में हैं।”
यूएनआईएफआईएल ने दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ द्वारा अपने ठिकानों पर बार-बार हमलों की सूचना दी है। कथित तौर पर इज़रायली सेना ने दो इतालवी ठिकानों और मुख्यालय सहित मिशन के गढ़ों पर हमला किया और ब्लू लाइन का उल्लंघन किया।