जीवन के लिए जल संरक्षण जरूरी: प्रहलाद

सागर, 07 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि जीवन के लिए जल जरूरी है और जल संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी है, इसलिए प्रत्येक दिवस एक वृक्ष जरुर लगाएं। जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
श्री पटेल ने जिले के देवरी विकासखण्ड के व्यारमा नदी के उद्गम स्थल पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा कर वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि संतान को जन्म से और नदियों को उद्गम से संभालने पर ही इनका भविष्य उज्जवल होगा। नदियों को उद्गम से पुनर्जीवित करने और उनके अविरल प्रवाह के लिए प्रदेश में नवाचार की शुरूआत हुई है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। सागर एवं दमोह जिले के लिए सुनार नदी सुख समृद्धि लाने का कार्य करती है, हमारे लिए नदी के पानी का कण-कण पूजनीय है।
श्री पटेल ने कहा कि हम सभी को जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य करना चाहिए जिससे हम हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें। हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही करें। हम दिन- रात जिस तरीक़े से प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए खतरनाक है।

श्री पटेल ने कहा कि जल स्रोतों के पास कौन से पौधे लगाये जायें, जो जल के स्रोत को प्रवाहमान बनाये रख सकें इसके लिए हमें उन पौधों की जानकारी भी हो। ऐसी सूची बनाकर लोगों तक पहुँचाएँ, जिससे लोगों को पता चल सके। बरसात के पानी का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह भू-जल स्तर वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा। श्री पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि जल स्रोतों के पास बहेड़ा, हर, आम, महूआ, नीम, खिन्नी, सेमर, बांस, बेल, केत आदि प्रकार के पेड़ लगाये जाये।
मानस यात्रा के दौरान मंत्री श्री पटेल ने सागर ज़िले के सुनार नदी के उद्गम स्थल, रायसेन ज़िले के धसान नदी एवं बीना नदी के उद्गम स्थल पर भी जल गंगा अभियान के तहत पूजन, वृक्षारोपण और जनसंवाद किया।

Next Post

माडल साइंस कालेज में समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने जड़ा ताला आश्वासन मिलने पर तालाबंदी समाप्त, मौके पर पहुंची पुलिस

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 7 जून, शहर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओ के विरोध में एनएसयूआई ने तालाबंदी कर विरोध जताया. पिछले कई दिनो से पानी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र प्राचार्य से शिकायत कर […]

You May Like

मनोरंजन