अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ऐसी सजगता कभी नहीं दिखी

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिले मे अवैध हथियार लेकर चलने वाले एवं अवैधरूप से सट्टा खिलाने वालों के विरुध्द करवाई की गई। 19 गिरफतारी वारंट 8 स्थायी वारंट 32 जमानती वारंट, 76 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किए गए हैं। जिले मे कुल 34 आबकारी एक्ट के तहत् 26 आरोपियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया है।

शराब बेचने वालों की शामत

अवैध देशी प्लेन व महुआ की शराब कुल 248 लीटर जप्त की गई है। थाना कोतवाली में आरोपी दीपक पिता देवीप्रसाद उपाध्याय कोडिया हनुमान मंदिर के पास एवं एजाज पिता नसरूध्दिन खाराकुआ खण्डवा तथा मोघटरोड मे आरोपी जुबेर उर्फ भुरा पिता फजल मोहम्मद रामेश्वर टेकडा खण्डवा के विरूध्द अवैध रूप से लोहा का छुरा लेकर मिलने पर 25 बी आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार

थाना छैगांवमाखन में जिला बदर के आरोपी दिलावर पिता कड़वा भील 45 साल निवासी ग्राम भीलखेडी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कटटा और जिन्दा कारतूस मिलने पर धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधीनियम व 25 (1) बी (ए) आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

यहां चल रहा था सट्टा

थाना धनगांव में कमल पिता आनंदराम अटूटखास तथा हरसूद के विक्रम पिता प्रेमचंद्र जादम मंछोडी, औंकार पिता मदन जादम 36 साल निवासी ग्राम मंछोडी व रमेश पिता गुलाब निवासी आशापुर के विरूध्द धारा (4) क सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

60 लीटर कच्ची

अवैध शराब पकड़ी

राकेश पिता लखन निवासी राई खुटवाल से अवैध रुप से चार बडे प्लास्टिक के डिब्बों में भरी 60 लीटर कच्ची महुआ शराब 9000 रुपए कि जब्त की है। इससे डीलक्स मोटर साईकिल क्रं एमपी 12 हृ 7024 कीमती 50,000/-रु तथा एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल भी बरामद किया है। 67100 रु की जप्ती की गई।आरोपी के विरुद्ध अपराध 92/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

 

ट्रैफिक संबंधी चालान भी बने

 

जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको के विरूध्द बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले, तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 158 वाहन चालको के विरूध्द चालानी कार्यवाही की गई है एवं समंस शुल्क 65300 रूपये वसूल किये गये है। जिले के विभिन्न थानों मे असामाजिक तत्वों के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है ।

Next Post

कहीं मस्ती का बिखरेगा रंग, तो कहीं उड़ेगा अबीर-गुलाल

Sat Mar 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email होली है…भई होली है…बुरा न मानो होली है….सोमवार को ही चंद्रग्रहण भी रहेगा   नवभारत उज्जैन। शहर में होली का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। रविवार की दरमियानी रात शहर में करीब सौ से […]

You May Like