डेल्टा एयरलाइंस की एक उड़ान की आपातकालीन निकासी में चार यात्री घायल

अटलांटा, 11 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के प्रांत जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिनियापोलिस के लिए जाने वाली डेल्टा एयरलाइंस की एक उड़ान के इंजन की समस्या के कारण टेकऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गये।

फॉक्स न्यूज ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से शनिवार को बताया कि फ्लाइट में कुल 201 यात्री सवार थे। शुक्रवार को समस्या के कारण विमान को रनवे पर ही रोककर सभी यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के माध्यम से बाहर निकाला गया। आपातकालीन निकासी के दौरान चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे तक बंद कर दिया गया है।

Next Post

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मोदी ने दी बधाई

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह […]

You May Like