एचएमपीवी वायरस को लेकर भिंड में अलर्ट, संक्रमण की रोकथाम जरूरी, सामान्य मरीज पांच दिन में ठीक हो रहे

भिण्ड: हृयूमन मेटान्यूमो (एचएमपीवी) वायरस और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर भिंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव ने बताया कि यह वायरस सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे लक्षणों के साथ फैलता है। संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3-5 दिनों में ठीक हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय और विकासखंड स्तर पर पर्याप्त आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है।

इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेश और एसएआरआई के रोगियों की सघन निगरानी की जा रही है। उनकी जानकारी आईडीएसपी के आईएचआईपी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छींकते-खांसते समय रूमाल का उपयोग, भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचाव, नियमित रूप से हाथ धोने, गुनगुने पानी के सेवन और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की सलाह दी है। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का सेवन न करें।

Next Post

दतिया में ससुर पर बहू से छेड़छाड़ का आरोप, अश्लील वीडियो भेजा; मामला दर्ज

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: एक 30 वर्षीय महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके ससुर ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की, फिर मामला रफा दफा होने के बाद वॉट्सऐप पर अश्लील […]

You May Like