कुख्यात सटोरिए के अड्डे पर छापा

सूरज गिरफ्तार, दर्ज हैं 83 अपराध
जबलपुर: मदनमहल पुलिस ने  कुख्यात सटोरिये सूरज पटेल उर्फ फिरोज के सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुये  उसे दबोच लिया।  जिसके कब्जे से  नगद 5 हजार 150 रूपये जप्त  किये गये है। टीआई प्रवीण धुर्वे ने बताया कि  अकबर का बाड़ा में सूरज उर्फ फिरोज   सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। सूरज पटेल थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है।

सूरज पटेल के खिलाफ थाना मदन महल में 63 एवं थाना गढ़ा में 20 इस प्रकार कुल 83 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बमबाजी, अवैध वसूली, छेड़छाड़, जुआ/सट्टा/शराब एवं घर में घुसकर मारपीट, आम्र्स एक्ट  के अपराध दर्ज है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक एवं जिलाबदर की कार्यवाही भी की गयी किन्तु आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था जिसके विरूद्ध वर्ष 2021 में एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था।

Next Post

यातायात प्रभारी दलबीर सिंह की कार्रवाई

Sat Jan 11 , 2025
दमोह: दमोह जिला अंतर्गत यातायात पुलिस दमोह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं.पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी व एएसपी संदीप मिश्रा के निर्देश पर निरी दलबीर सिंह द्वारा शहर के मारुताल चौराहा, पावर ग्रिड तिराहा व मुक्तिधाम चौराहा पर सघन वाहन चैकिंग […]

You May Like