गाजा पर इजरायली हमले में मारे गए 22 फिलिस्तीनी

गाजा, 11 जनवरी (वार्ता) इजरायली हवाई हमलों में शुक्रवार को एक पत्रकार सहित कम से कम 22 फिलिस्तीनियों की जान चली गई। इसके अलावा ईंधन की कमी से जूझ रहे गाजा में संचार ‘ब्लैकआउट’ होने का खतरा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गाजा में नागरिक सुरक्षा ने बताया कि गाजा शहर के शुजैय्या पड़ोस में लोगों के एक समूह और एक घर को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में आठ लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो गये। बाद में, मध्य गाजा में अल-बुरेज़ शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में सात लोग मारे गए।

दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में, नासिर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर हवाई और तोपखाने हमलों के बाद चार शव बरामद किए गए। मध्य गाजा के अल-नुसीरत में, अल-अवदा अस्पताल ने तोपखाने की गोलाबारी और ड्रोन हमलों से अल-ग़ाद टीवी के पत्रकार सईद नभान समेत तीन मौतों और छह घायल होने की सूचना दी।

 

 

Next Post

नवंबर में औद्योगिक उत्पादन 5.2 की बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाई पर

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) खनन, विनिर्माण और विद्युत क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत पिछले वर्ष नवंबर में देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) 5.2 प्रतिशत बढ़ गया जबकि अक्टूबर 2024 के 3.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में […]

You May Like