राउरकेला, (वार्ता) तमिलनाडु ड्रैगन्स ने शुक्रवार को हीरो हॉकी इंडिया लीग के रोमांचक मैच में श्राची बंगाल टाइगर्स को 2-1 से हराया।
आज यहां बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए कार्थी सेल्वम ने (16वें) और उत्तम सिंह ने (37वें) मिनट में गोल दागा।
पहला क्वार्टर दोनों टीमों ने गोल करने की प्रयासें के बावजूद गोल रहित रहा। कार्थी ने दूसरे क्वार्टर के कुछ सेकंड के भीतर ही गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद श्राची बंगाल टाइगर्स के रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। ड्रैगन्स ने 37वें मिनट उत्तम सिंह के गोल की बदौलत फिर से बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद दोनों टीमें पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्टोक के मौकों को भुनाने में विफल रही। अंतत: तमिलनाडु ने रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 2-1 से जीत लिया। इस जीत के साथ तमिलनाडु ड्रैगन्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुचं गई है।