रमेश पुरी आईडीएसए के नये सेक्रेटरी जनरल नियुक्त

रमेश पुरी आईडीएसए के नये सेक्रेटरी जनरल नियुक्त

नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) श्री रमेश कुमार पुरी को भारत में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग की अग्रणी संस्था इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) का नया सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया है।

आईडीएसए ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि श्री पुरी एसोसिएशन की समस्त गतिविधियों एवं कार्यकलापों की देखरेख करने के अलावा इसके परिकल्पित लक्ष्यों, उदेश्यों और मिशन का भी नेतृत्व करेंगे। केंद्र सरकार में 34 वर्षों से अधिक के विशिष्ट सेवाकाल के दौरान श्री पुरी ने अनेक मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर रहते हुये महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त श्री पुरी नीति निर्माण, कार्यक्रम प्रबंधन और अनुसंधान-संचालित अध्ययन में विशेषज्ञता रखते हैं। इस पद पर रहते हुये उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पहलों के अलावा प्रस्तावित ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका व्यापक अनुभव प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के विकास और इससे जुड़े मुद्दों में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Next Post

भारत में 2027 तक 24 लाख ब्लू-कॉलर कर्मियों की होगी मांग

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) भारत में विभिन्न उद्योगों में वर्ष 2027 तक 24.3 लाख ब्लू-कॉलर कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। ग्लोबल मैचिंग और हायरिंग प्लेटफॉर्म, इनडीड के नए सर्वे रिपोर्ट में यह दवा किया गया है। अकेले […]

You May Like