भिक्षुकों की सूचना देने वालों को जिला प्रशासन कर रहा पुरस्कृत

कलेक्टर ने सूचना देने वाले 8 नागरिकों को सौंपे एक-एक हजार के चैक

अब तक 14 लोगों को दी गई प्रोत्साहन राशि

इंदौर: इंदौर भिक्षुक मुक्त शहर बनने की ओर अग्रसर है. इंदौर जिले को भिक्षुक मुक्त बनाने की कलेक्टर आशीष सिंह की अभिनव पहल जारी है. इस पहल के तहत भिक्षा मांगने वालों की सूचना देने वाले नागरिकों को पुरस्कृत किया जा रहा है. कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले में किसी भी प्रकार की भिक्षावृत्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

कलेक्टर आशीष सिंह आज ने भिक्षुकों की सूचना देने वाले 8 नागरिकों को एक-एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी. इसके पूर्व भी गत सोमवार को इसी तरह भिक्षावृत्ति करने वालों की सूचना देने वाले 6 नागरिकों को कलेक्टर द्वारा एक-एक हजार रूपये की राशि देकर पुरस्कृत किया गया था. भिक्षावृत्ति की सूचना देने वाले अब तक 14 नागरिकों को पुरस्कृत किया जा चुका है और यह क्रम लगातार जारी है. उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले को शीघ्र ही भिक्षावृत्ति मुक्त जिला घोषित किया जाएगा. इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति की सूचना देने वाले अविनाश गोयल, नाजनीन कुरैशी, दर्शन कुमार सोनी, कपिल पंवार, दीपक लोहरवाल, आदित्य गंगराड़े, अर्जुन कौल तथा तन्मय विरखरे को एक-एक हजार रुपये की सम्मान निधि प्रदान की.
इस नंबर पर कर सकते हैं सूचित
जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि इंदौर में भिक्षावृत्ति करने वालों की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा के (मोबाईल नंबर- 9691494951) पर दे सकते हैं। सूचना सत्यापन के दौरान जानकारी सही पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

Next Post

महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जियावन गांव की घटना, गेहूॅ पिसाने पैदल जा रही थी महिला सिंगरौली : जियावन गांव निवासी एक अधेड़ महिला आज दिन गुरूवार की शाम करीब 4:30 बजे अपने घर से गेहॅू लेकर आटा पिसाने जा रही थी […]

You May Like

मनोरंजन